बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ब्रेकिंग -प्रसिद्ध प्याज व्यवसायी व राजद नेता पप्पू यादव को अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के दौरान पटना में मौत

156

पटना Live डेस्क। पटना सिटी निवासी सह फतुहा में प्रसिद्ध प्याज व्यवसायी सह राजद के एमएलसी प्रत्याशी रहे पप्पू यादव को अज्ञात अपराधियो ने फतुहा स्टेशन गुमटी के पास ताड़तोड़ कईं गोलिया मार दी। गंभीर स्थिति में अस्पताल ले जाने के क्रम में पप्पू की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए है। घटना की स्चना मिलते ही फतुहा थाना पुलिस सहित कई वरीय पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुच गए है।

राजद के नेता स्टेशन रोड में अपने आवास से निकलकर प्रतिदिन की भांति चाय पीने निकले थे, तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार दी। इन्हें पटना ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गई।

Comments are closed.