बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

“अब बचा का है सड़क पर ही उतरना है”

221

तेजस्वी यादव को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग को लेकर जेडीयू की अहम बैठक जारी है. लेकिन इस बीच कयासों का बाजार गर्म है. संभावनाओं को लेकर दोनों दलों में तरह-तरह की चर्चाएं चरम पर हैं. जेडीयू की बैठक में जाने से पहले श्याम रजक ने कहा कि नीतश कुमार अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं कर सकते.वहीं राजद नेताओं ने भी लगे हाथों तेजस्वी के काम की प्रशंसा करनी शुरु कर दी. हालांकि जानकारी के मुताबिक जेडीयू की बैठक से जो मैसेज सामने आ रहा है उससे आरजेडी ने सड़क पर उतरने का मूड बना लिया है. कांग्रेस के एक नेता से बातचीत के दौरान राजद के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि, “अब बचा का है सड़क पर ही उतरना है”. हालांकि अभी जेडीयू के फैसले का सबों को इंतजार है. बड़ी बात यह है कि जेडीयू नेता ये साफ-साफ कह रहे हैं कि नीतीश कभी भी सिद्धांतों से समझौता नहीं करते. पार्टी की बैठक से पहले सीएम से मुलाकात कर बाहर निकले संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार की छवि ही उनकी पूंजी है और इससे वो कभी भी समझौता नहीं कर सकते.

Comments are closed.