बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

राजद और जेडीयू के बीच भाषाई मर्यादा हुई तार-तार,किसी ने नीतीश कुमार को कहे विवादित बोल, तो किसी ने कहा-‘कांके में हो जाएं भर्ती’

185

पटना Live डेस्क. सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विवादित भाषा का प्रयोग किए जाने के बाद जेडीयू ने भी राजद सुप्रीमो पर तीखा हमला बोला है. पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद केस में फंसकर पागल हो गए हैं. उनका इलाज मेंटल हॉस्पीटल में कराना चाहिए. रांची की सीबीआई कोर्ट में पेश होते-होते उनकी मानसिक हालत खराब हो गई है. लालू यादव को कोर्ट जाने की जगह वहीं पास में स्थित कांके हॉस्पीटल जाना चाहिए. संजय सिंह ने कहा कि लालू यादव की जगह अब राजनीति और सार्वजनिक जीवन में नहीं है. वहीं जेडीयू के दूसरे प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी लालू प्रसाद पर तीखा हमला बोला है. नीरज कुमार ने कहा कि भाषाई विकृति आ गई है और उनका बेहतर इलाज हो जाएगा.राजनीति में विकृत भाषा का इस्तेमाल करने वाला विकृत मानसिकता का होता है. चारा चोर खुद कोर्ट में गिड़गिड़ा रहे हैं. लालू जी परेशान मत होइए जेल का दरवाजा आपके लिए खुला है. नीरज ने लालू को ललकारते हुए कहा कि अगर लालू यादव को अनाप-शनाप बोलने का दिमागी बुखार चढ़ा है तो हम सारा बुखार उतार देंगे. सृजन घोटाले को लेकर लालू और उनके परिवार की तरफ से उठाये जा रहे सवालों पर नीरज कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि जो यादव परिवार भ्रष्टाचार की गंगोत्री में नहा रही है, उसे किसी भी मामले में बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है. नीरज ने उल्टे सृजन घोटाले में लालू यादव की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए पूछा कि जब घोटाले की शिकायत 2002 में राजद की सरकार रहते मिली तो फिर उन्होंने इस मामले को क्यों दबा दिया? नीरज ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि जरुर इस घोटाले में भी लालू यादव और उनके करीबियों की संलिप्तता है जिसके चलते वो इतना चिल्ला रहे हैं.

नीरज कुमार ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार जी के आदेश पर सीबीआई जांच की अनुशंसा की गई है. यकीन रखिए जांच रिपोर्ट आने के बाद लालू यादव और उनके जो करीबी इस मामले में संलिप्त पाये जाएंगे उनको सही सरकारी ठिकाने तक पहुंचा दिया जाएगा.

डीएनए पर दिया था बयान

सोमवार को लालू ने बख्तियारपुर में एक जनसभा में 2015 विधानसभा चुनाव के समय पीएम नरेंद्र मोदी की डीएनए संबंधी टिप्पणी के मुद्दे को उठाया था. लालू ने कहा कि कहां गए नीतीश के नाखून और बाल, जो बिहार से भेजे गए थे?  नरेंद्र मोदी सब घोलकर पी गए. मैं नहीं होता तो नीतीश कभी सीएम नहीं बन पाते. नीतीश नरेंद्र मोदी के पैर में गिर गए. लालू ने कहा कि नीतीश नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर हमें फंसा रहे हैं.

 

Comments are closed.