बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

रीयल एस्टेट रेगुलेशन एंड डेवलेपमेंट एक्ट को लेकर सेमिनार का आयोजन,डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन,कई नामी हस्तियों ने रखे अपने विचार

174

पटना Live डेस्क. राज्य में रीयल एस्टेट रेगुलेशन एंड डेवलेपमेंट एक्ट पर विचार विमर्श के लिए राजधानी पटना में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार का उद्घाटन राज्य के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने किया. इस मौके पर पटना के नामी गिरामी बिल्डर मौजूद थे जिनमें नरेंद्र प्रसाद सहित इस क्षेत्र में काम करने वाले कुछ नामी हस्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए. इस सेमिनार का आयोजन क्रेडाई और कुछ कंपनियों ने मिलकर किया था. इस मौके पर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने रियल एस्टेट के क्षेत्र की समस्याओं और इस एक्ट में शामिल बातों पर अपने विचार व्यक्त किए.


दरअसल रीयल एस्टेट रेगुलेशन एंड डेवलपमेंट एक्ट (रेरा) का काम घर खरीदारों की रक्षा करने के साथ- साथ अचल संपत्ति उद्योग में बढ़ावा देना है. यह बिल राज्य सभा द्वारा 10 मार्च 2016 को और लोकसभा द्वारा 15 मार्च 2016 को बिल पारित किया गया था. यह अधिनियम 1 मई 2016 से लागू हुआ था.


आपको बता दें कि हर राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों को रीयल एस्टेट रेगुलेशन एंड डेवलपमेंट एक्ट को अपने प्रावधानों के अनुसार लागू करने का गुंजाइश है. इसलिए हर राज्य सरकार एवं केंद्र शासित प्रदेश इसके लिए वेबसाइट तैयार कर रहा है कुछ राज्यों ने यह वेबसाइट बना भी लिया है. हालांकि, अब तक केवल 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने नियमों को अधिसूचित किया है. जिन राज्यों ने नियमों को अधिसूचित किया है उनमें उत्तर प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और बिहार शामिल हैं.

 

Comments are closed.