बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

रामविलास पासवान ने कर दिया अपने उत्तराधिकारी का एलान..जानिए कौन हैं वो?

186

पटना Live डेस्क. लोजपा का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन राजगीर में खत्म हो गया..इस सम्मेलन में पार्टी की तरफ से कई महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा की गई..जबकि कई फैसले भी लिए गए…साथ ही पार्टी की आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा की गई….हालांकि पार्टी सम्मेलन के दौरान ही यह चर्चा जोरों पर रही कि आखिर रामविलास पासवान के बाद पार्टी का सर्वेसर्वा कौन होगा… इसका जवाब देते हुए रामविलास ने खुद स्पष्ट कर दिया कि उनके बाद चिराग़ ही पार्टी के सर्वेसर्वा होंगे… रामविलास ने कहा कि चिराग में वह योग्यता है कि वो पार्टी की कमान संभाल लेंगे, उन्होंने यह साबित किया है… हालांकि रामविलास पासवान का कहना है कि चिराग़ को ख़ुद को साबित करना होगा.. नहीं तो रामविलास पासवान के पुत्र होने के नाते राजनीति में बहुत दिनों तक चलना सम्भव नहीं.. पासवान ने चिराग़ की तारीफ़ करते हुए यह भी सफ़ाई दिया कि भाजपा के साथ 2014 में जाने का निर्णय उनका था.. जिसके कारण एक साथ छह सांसद चुने गए..चिराग़ को स्थापित करने के लिए रामविलास पासवान ने अभी से ये कहना शुरू कर दिया है… कि आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए के घटक दलों को नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड को ज़्यादा सीटें मिले उसके लिये त्याग करने के लिए अभी से तैयार रहना चाहिए… रामविलास को अब उम्मीद है कि नीतीश कुमार के साथ आने से सभी उम्‍मीदवारों की जीत की संभावना बढ़ गई है…

Comments are closed.