बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मुश्किल में शरद यादव और अली अनवर की राज्यसभा सदस्यता,राज्यसभा सचिवालय ने भेजा नोटिस

169

पटना Live डेस्क. राज्यसभा सचिवालय ने शरद यादव और दूसरे बागी नेता अली अनवर को नोटिस भेजा है..जिसमें जेडीयू की तरफ से उनकी सदस्यता को रद्द करने की मांग का जवाब मांगा गया है….इससे पहले जेडीयू के बागी नेता शरद यादव ने उनके गुट को असली जेडीयू बताते हुए तीर का निशान आवंटित करने की मांग चुनाव आयोग से की थी…जिसे चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया..जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार द्वारा भाजपा से हाथ मिलाए जाने के बाद शरद की ओर से पटना में विपक्ष की रैली में भाग लेने के बाद जदयू ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू से उन्हें व अंसारी को अयोग्य घोषित करने का अनुरोध किया था.. शरद के साथ अंसारी ने भी राजद की रैली में हिस्सा लिया था…

जदयू के महासचिव संजय झा ने कहा कि पूर्व में भी ऐसा चलन रहा है कि राज्यसभा के सदस्य को विपक्ष के कार्यक्रम में भाग लेने के कारण अयोग्य घोषित किया गया.. उन्होंने भाजपा सदस्य जयप्रसाद निषाद का उदाहरण दिया जो राजद की तरफ चले गए थे.. उन्होंने कहा, हमने दोनों नेताओं की पार्टी विरोधी गतिविधियों के बारे में दस्तावेज व अन्य साक्ष्य दिए हैं.. उन्होंने पार्टी नेतृत्व के निर्देशों का उल्लंघन किया और चुनाव आयोग जाकर पार्टी का चुनाव चिन्ह मांगना भी एक पार्टी विरोधी गतिविधि है.. शरद को पहले उच्च सदन में पार्टी नेता के पद से हटाया गया था.. उन्होंने राजद की पटना रैली में भाग लिया, जिसके बाद जदयू ने उन्हें अयोग्य घोषित करने की याचिका दी.. हाल में बिहार का दौरा कर चुके यादव ने कहा कि वे गठबंधन में बने हुए हैं…

 

 

Comments are closed.