बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

राजस्थान से 171 बिहारी बाल मजदूर मुक्त,कैद कर रखे गए बच्चों को भरपेट नसीब नहीं होता था खाना

183

पटना Live डेस्क. राजस्थान पुलिस ने बड़ी तादाद में फैक्ट्रियों में काम करने वाले बाल मजदूरों का मुक्त कराने में सफलता हासिल की है. ये सभी बाल मजदूर बिहार के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सभी 171 मुक्त बाल मजदूरों को राजस्थान पुलिस ट्रेन से बिहार भेज रही है  जहां उन्हें अपने-अपने घर पहुंचाया जाएगा. जबरन मजदूरी कराए जा रहे 151 बच्चों और आश्रयविहीन 20 बच्चों को जयपुर पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग शाखा, बाल कल्याण समिति और चाइल्ड हेल्पलाइन ने संयुक्त कार्रवाई के बाद आजाद कराया. इन बच्चों को जबर्दस्ती एक छोटे से कमरे में कैद करके रखा गया था जहां उनसे अमानवीय तरीके से चूड़ी और पत्थरों के तराशने के काम में लगाया गया था. इन बच्चों के उनकी खुराक के मुताबिक खाना भी नहीं दिया जाता था. बाल कल्याण समिति की प्रमुख सामवेदी ने बताया कि सियालदह एक्सप्रेस से भेजे गए बच्चों को गया में सामाजिक कल्याण समिति के अधिकारियों को सौंपा जाएगा. इन बच्चों के पुनर्वास में मदद के लिए सहायता भी की जाएगी.

Comments are closed.