बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News-पटना में दुःसाहस का चरम जूनियर इंजीनियर को दौड़ाकर अपराधियों ने मारी गोली,मौत

पटना के मोकामा निवासी रेलवे जेई को बाइक से घर लौटने के दौरान खदेड़ कर गोली मार उतारा मौत के घाट, मक़तूल पंकज कुमार समस्तीपुर में रेलवे में जेई पद पर थे तैनात

1,280

पटना Live डेस्क। बिहार में अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नही ले रहा है।पुलिस के तमाम दावों के उलट अपराधियों की बंदूकें लगातार गरज रही है। सुदूर जिलों की बात क्या की जाए राजधानी समेत पटना जिले में भी अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है।इसी क्रम गुरुवार की देर रात मोकामा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बाइक से जा रहे रेलवे के जेई की गोली मार कर हत्या कर दी और फरार हो गए। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया है।अपनी तफ़्तीश आरम्भ करते हुए पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर अपराधियों की पहचान में जुटी है।

खूंरेजी के बाबत बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर रात मोकामा के अउंटा हाल्ट के पास बेखौफ अपराधियों ने रेल इंजीनियर की बाइक को रोकने की कोशिश की पर वो रुके नही तब उनकी बाइक को खदेड़ कर ओवरटेककर रोक लिया। लूटपाट का विरोध करने पर रेल इंजीनियर के सीने में गोली मारकर जख्मी कर दिया। उन्हें गंभीर हालत में पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मक़तूल की पहचान मोकामा नगर परिषद के सकरवार टोला वार्ड 15 निवासी सेवानिवृत्त गया सिंह के 40 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गई।पंकज कुमार समस्तीपुर रेलखंड में बतौर जूनियर इंजीनियर कार्यरत थे।अपनी ड्यूटी खत्म कर पंकज बाइक से मोकामा लौट रहे थे।करीब आठ बजे वह सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र मोकामा घाट के निकट अउंटा घाट पहुंचे थे कि बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने पहले तो उनको रोकने की कोशिश की और जब नही रुके तो खदेड़ कर उन्हें गोली मार दिया और फरार हो गए। पंकज के जख्मी होने की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें फौरन पास के निजी अस्पताल में ले गए। वहां उपचार शुरू होने के कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। जेई की मौत की।खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

 

इस खूंरेजी के बाबत संभावना जताई जा रही है कि अपराधी लूटपाट की नीयत से उनकी बाइक के सामने आ गए। जब उन्होंने विरोध किया तो गोली मार दी गई। वारदात के बाद सभी अपराधी वहां से फरार हो गए। वारदात स्थल से पुलिस ने मृतक की बाइक मिली और एक खोखा बरामद किया है। वही, इंजीनियर के गले में सोने की चेन और उनका पर्स भी जामा तलाशी में मिला है। इससे कई सवाल खड़े हो रहे है?

उठ रहे सवाल

वहीं, अगर लूटपाट की नीयत से जेई को अपराधियों ने गोली मारी तो फिर वो पंकज के गले की गोल्ड चेन, पर्स और बाइक ओ छोड़ गए? इन तमाम बिन्दु पर भी जांच हो रही है। हालांकि, पुलिस हत्या के पीछे दूसरे पहलुओं पर भी जांच में जुट गई। इंजीनियर की किसी से दुश्मनी, पूर्व में विवाद या अन्य कारणों को भी पुलिस तलाश रही है। स्थानिए थाना पुलिस मौके पर से शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम ख़ातिर प्रक्रिया शुरू करते हुए अपनी प्रारंभिक जाँच भी शुरू कर दी है।

Comments are closed.