बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बारिश और बाढ़ का कहर जारी,रेल पुल टूटने से दिल्ली-गुवाहाटी मार्ग पर परिचालन ठप

212

पटना Live डेस्क. बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. भारी बारिश और बाढ़ के चलते रेल पुल के टूटने से ट्रेनों के परिचालन पर इसका गंभीर असर पड़ा है. उफनायी महानंदा लगातार कहर बरपा रही है. नदी में आयी बाढ़ से बारसोई जंक्शन से आगे तेलता-सुधानी के बीच रेल पुल स.133 पानी की तेज धारा में बह गया. बाढ़ के तेज धारा में बह जाने से लंबे दिल्ली-गुवाहाटी रेल मार्ग पर गाड़ियों का परिचालन ठप्प हो गया है.

बाढ़ ने सड़क मार्ग के साथ-साथ रेल मार्ग को भी बुरी तरह से प्रभावित किया है. खुद जिला अलावे जिला प्रशासन ने 4 जगह बांध टूटने की भी पुष्टि की है.

Comments are closed.