बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

शिवहर: स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के विरोध में लोग उतरे सड़क पर, पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन

160

मनीष नंदन/शिवहर

पटना Live डेस्क. शिवहर में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के विरोध में लोगों ने जमकर हंगामा किया है. परिजनों के साथ आक्रोशित लोगों ने शव को पिपराही मोड़ पर रखकर मेन रोड को जाम कर दिया और सड़क पर ही आग लगाकर जमकर प्रदर्शन किया. इस घटना से नाराज लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. घटना के विरोध में शिवहर की सभी दुकानें खुद-ब-खुद बंद हो गई और लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की है. पुलिस की सुस्ती से नाराज लोगों ने शहर के थानाध्यक्ष को नकारा बताया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

इसी सिलसिले में आक्रोशित लोगों ने शहर के जीरो माईल चौक, समाहरणालय चौक, जगदीश नंदन सिंह द्वार रोड मोड़ पर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर काफी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे डीएसपी प्रितिश कुमार एवं मुख्यालय डीएसपी जगदानंद ठाकुर ने लोगों को समझाकर उनके गुस्से को शांत करने की कोशिश की लेकिन नाराज लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारे लगाए और अधिकारियों की बात को अनसुना कर दिया. बाद में डीएसपी के समझाने के बाद लोग माने और कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोगों ने शव को रोड पर से हटाया और अंतिम संस्कार के लिए ले गए. घटना के विरोध में शहर का माहौल तनावपूर्ण है जबकि सभी दुकानें भी बंद हैं और नाराज लोग जगह-जगह रोड जाम कर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

 

 

Comments are closed.