बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

‘मैरी कॉम’ के अवतार में प्रियंका ने किया ‘स्वच्छ भारत’ अभियान का प्रचार

193

पटना Live डेस्क। खुद को बिहार से जुड़ी हुई बताने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान मुहीम से हाथ मिलाते देखा गया। मिस चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वॉल पेंटिंग में “मैरी कॉम” के गेट उप में खुद की तस्वीर पोस्ट कर के लिखा कि “बदलाव घर से ही शुरू होता है और मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ क्योंकि मुझे वायोकॉम 18 द्वारा मुंबई में इस वॉल पेंटिंग का हिस्सा बनने का मौका मिला। मुझे लगता है कि सार्वजिक स्थलों पर दीवार की पेंटिंग, गै्रफिटी या म्यूरल के रूप में कला जगहों को सुन्दर बनती है, खुशी देती है और हम सभी को अपने एरिया को साफ रखने के लिए इंसपायर करती है।” इस पोस्ट को लाइक कर के प्रियंका के इस कदम को सोनम कपूर, अनुषा समेत कई सेलीब्रिटीज़ ने सराहा।

पी एम मोदी ने देश भर में अभियान चलायी जिससे देश एक कदम स्वछता की ओर बढ सके। नरेंद्र मोदी की इस पहल से कई पॉलिटिशियन और बॉलीवुड स्टार्स जुड़ गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के प्रचार के लिए जहाँ एक तरफ प्रियंका चोपड़ा अपने ‘मैरी कॉम’ अवतार में लौटती दिखी तो वहीं दूसरी तरफ अब अक्षय कुमार की भी फ़िल्म ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा‘ की ट्रेलर लॉन्च हुई। यह फिल्मे भी स्वच्छता के ऊपर ही है और अक्षय ने स्वछता अभियान को मद्देनज़र रख कर ही इस मूवी को बनाने की हामी भरी थी। ट्रेलर लोगो को काफी भा रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि लोगो तक अपनी बात रखने में ये फिल्म सक्षम रह पाती है या नहीं।

 

Comments are closed.