बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

अभी कम नहीं हुई हैं प्रिंस राज की मुश्किलें, दुष्कर्म मामले में दिल्ली HC ने भेजा नोटिस

443

पटना Live डेस्क। समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज के खिलाफ कथित रेप मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि पीड़िता ने राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है। वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रिंस राज को नोटिस जारी किया है। दिल्ली हाईकोर्ट 17 फरवरी 2022 को मामले की अगली सुनवाई करेगी। वहीं, इस खबर से प्रिंस राज और उनके चाहने वालों के बीच बेचैनी बढ़ गई है।
दरअसल, बीते 25 सितंबर को युवती से कथित रेप मामले में प्रिंस पासवान राज को कोर्ट से बड़ी राहत मिली थी। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सांसद प्रिंस पासवान को अग्रिम जमानत दी थी। साथ ही कोर्ट ने जमानत देते हुए प्रिंस पासवान को कहा था कि जब भी पुलिस जांच के लिए बुलाएगी तो उन्हें जांच में सहयोग करना होगा। वहीं, कोर्ट से अग्रिम जमानत मिलने के बाद प्रिंस पासवान ने राहत की सांस ली थी। उनके चाहने वालों के बीच कोर्ट के इस आदेश से खुशी की लहर थी।
वहीं, इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका पर आदेश पारित करने से इनकार कर दिया था। जज एमके नागपाल ने प्रिंस राज राज द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका पर आदेश पारित करने से इनकार किया था। तब, राउज एवेन्यू कोर्ट के जज एमके नागपाल ने खुद को इस केस से अलग कर लिया था। ऐसे में मामला जिला न्यायाधीश के समक्ष स्थानांतरित कर दिया गया था।

Comments are closed.