बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे पटना, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

338

पटना Live डेस्क। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पटना पहुंच गए हैं। पटना एयरपोर्ट पर बिहार के राज्यपाल और सीएम नीतीश ने जोरदार स्वागत किया है। साथ ही कई मंत्री और नेता भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत किया। राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनका दूसरा और सबसे लंबा बिहार दौरा है। बता दें कि आज शाम राजभवन में आयोजित पटना हाईकोर्ट के जजों के साथ हाई-टी में भी राष्ट्रपति शामिल होंगे। स्वागत के बाद उन्हें बाद स्टेट हैंगर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एयरपोर्ट से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सीधे राजभवन गए।


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में शामिल होने आ रहे हैं। इसके अलावा वे पटना के महावीर मंदिर और पटना साहिब गुरुद्वारा भी जाएंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार की सुबह 11 बजकर पांच मिनट पर दिल्ली वापसी करेंगे। इस दौरान करीब 46 घंटे तक वे राजधानी में अपना वक्त गुजारेंगे। बिहार के जिस राजभवन में रहते हुए उन्हें राष्ट्रपति बनने का सौभाग्य मिला, उसी राजभवन में उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है।
बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह का मुख्य कार्यक्रम करीब सवा घंटे का होगा। गुरुवार की सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर राष्ट्रपति राजभवन से सीधे बिहार विधानसभा परिसर पहुंचेंगे। इस दौरान वह विधानसभा परिसर में बनाए जाने वाले शताब्दी स्मृति स्तंभ का भी शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही परिसर में बोधि वृक्ष का पौधा भी लगाएंगे। इस दौरान राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। दोपहर 12 बजे कार्यक्रम का समापन होगा जिसके बाद वह वापस राजभवन लौट जाएंगे।

Comments are closed.