विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार पटना पहुंच चुकी हैं. पटना प्रवास के दौरान वो अलग-अलग पार्टियों के नेताओं से मिलकर उन्हें वोट देने की अपील करेंगी. जानकारी के मुताबिक मीरा कुमार के पटना दौरे के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात का कार्यक्रम नहीं है. बताया जा रहा है कि मुलाकात के लिए सीएम कार्यालय से संपर्क नहीं किया गया है. मीरा कुमार के कांग्रेस और राजद के विधायकों से मिलने का कार्यक्रम है. बिहार दौरे के दौरान मीरा कुमार अपने गांव चंदवा का भी दौरा करेंगी.
उधर मीरा कुमार के बिहार दौरे को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी शुरु हो गया है. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि अगर मीरा कुमार बिहार की बेटी हैं तो उन्हें सबसे पहले बिहार आना चाहिए था.
आपको बता दें कि विपक्ष ने बिहार के भोजपुर की रहने वाली मीरा कुमार को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया है, लेकिन जदयू पहले ही एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन करने का ऐलान कर चुका है.
Comments are closed.