बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News – जेडीयू में शुरू हो गया वर्चस्व की जंग, पोस्टर से नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन और उपेंद्र आउट

आरसीपी के पटना आगमन के स्वागत पोस्टर से राष्ट्रीय अध्यक्ष ही तस्वीर गायब है। अब देखना है 16 अगस्त को ललन वर्सेज आरसीपी में स्वागत की जंग किस करवट बैठती है।

1,071

पटना Live डेस्क। जनता दल युनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता और मुंगेर से सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार पटना पहुंचे। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया। जदयू अध्यक्ष ललन सिंह के पटना पहुंचने से पहले ही बाद बड़ी संख्या में हवाई अड्डा (Patna Airport) पहुंचे नेताओं और सूबे के कोने कोने से आए कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी से माहौल कायम कर दिया और राष्ट्रीय अध्यक्ष को फूलों का गुलदस्ता देकर जोरदार ढंग से बैंड बाजे संग जोरदार स्वागत किया।
लेकिन इसी बीच नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) में दो फाड़ होता नज़र आने लगा है। इसका जीता-जागता प्रमाण अब पार्टी दफ्तर में भी दिखने भी लगा है। जहां जेडीयू के इकलौते केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) के पटना आगमन को लेकर पोस्टर चस्पा किया गया है। इस पोस्टर से राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) के साथ-साथ उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) की भी तस्वीर नदारद है।

जेडीयू में दो फाड़

जदयू दफ्तर में लगे इस पोस्टर पर एक तरफ नीतीश कुमार (Nitish Kumar) तो दूसरी तरफ आरसीपी सिंह (RCP Singh) की तस्वीर है।वहीं बीच में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही बिहार सरकार में मंत्री विजेन्द्र यादव, विजय चौधरी, श्रवण कुमार, शीला देवी, सुनील सिंह की भी तस्वीर चस्पा है। लेकिन इस पोस्टर में कही भी नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष और हालिया आमद उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीर नदारद है। फिलहाल इस पोस्टर के बाद पार्टी में जारी अंदरुनी विवाद एकबार फिर खुलकर सामने आ गया है।

अति भव्य स्वागत कार्यक्रम की तैयारी

आपको बता दें कि केन्द्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह (Union minister RCP Singh) आगामी 16 अगस्त को पटना आने वाले हैं। इसको लेकर उनके समर्थकों में काफी जोरदार उत्साह देखने को मिल रहा है। तो वही सूत्रों का दावा है कि ललन सिंह के भव्य स्वागत ने अब आरसीपी के समर्थकों ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत से भी बड़ा और शानदार स्वागत की तैयारी को अमलीजामा पहनाने का दबाव बढ़ा दिया है।यानी उनके आगमन पर जोरदार स्वागत की तैयारी भी होने लगी है। इसलिए पोस्टर और कट आउट से शहर भर में लगाया जा रहा है। लेकिन इस दौरान पार्टी दफ्तर में लगा एक पोस्टर पर्दे के पीछे चल रही सारी कवायद को पब्लिक की नज़रों के सामने ला दिया है। यानी पोस्टर से राष्ट्रीय अध्यक्ष ही तस्वीर गायब है। अब देखना है 16 अगस्त को ललन वर्सेज आरसीपी में स्वागत की जंग किस करवट बैठती है।

Comments are closed.