पटना सिटी: खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने मारा छापा,94 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किए तीन धंधेबाज
बृज भूषण कुमार/पटनासिटी
पटना Live डेस्क. आपरेशन ‘विश्वास’ को सफल बनाने के मकसद से पुलिस शराब कारोबारियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इसी सिलसिले में पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के मथनी तल इलाके से पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर 94 बोतल शराब के साथ तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस की आखों में धूल झोकने के लिए शराब कारोबारी अलग-अलग तरीका अपना रहे हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी देशी शराब को मिनरल बाटर की बोतल में पैक कर उसे कार्टन में भर लेते हैं और फिर उसे मिनरल बाटर के नाम पर ग्राहकों तक पहुंचाते हैं. पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ धंधेबाज शराब को मिनरल वाटर की बोतल में पैक उसकी खेप को कहीं पहुंचाने वाले हैं. बस पुलिस ने इसी बात की जानकारी के आधार पर छापेमारी की और अनिल पासवान , कल्लू सहनी , सुनील कुमार नाम के तीनों शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार शराब कारोबारियों को जेल भेज दिया है.
Comments are closed.