बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बेगूसराय में पुलिस ने किया पिस्टल फैक्ट्री का उद्भेदन, 5 लोग गिरफ़्तार

262

संवाददाता। सुधांशु प्रकाश पाठक
पटना Live डेस्क। बलिया थाना क्षेत्र के लखमिनियां दियारा में पिस्टल फैक्ट्री चल रही थी, जिसकी खबर मिलते ही एस.टी.एफ.और बेगूसराय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की जिसमें निर्माता ,निर्देशक और सप्लायर में पकड़े गए । जानकारी साझा करते हुए बेगूसराय एस.पी. रंजीत मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दियारा इलाके में गन फैक्ट्री चल रही है। पुलिस की कार्रवाई में 17 अर्धनिर्मित पिस्टल, 2 निर्मित पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस और 3 मोबाइल के अलावे हथियार बनाने की मशीन व सामग्री बरामद हुई। साथ ही फैक्ट्री के कुल 5 लोगो को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

गिरफ्तार युवकों का मुंगेर जिला से ताल्लुकात
एस.पी. रंजीत मिश्रा ने कहा कि इनमें नन्दकिशोर शर्मा मुख्य सरगना है। यह निर्देशक का काम करता था और हथियार का ऑर्डर एवं सप्लाई का जिम्मा नंद किशोर के पास ही था। बाकी चार युवक क्रमशः श्याम पोद्दार, राजा कुमार, राजेश कुमार शर्मा एवं कंचन सिंह हथियार निर्माण से जुड़े थे। फिलहाल गिरफ्तार युवको से पूछ ताछ की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि इतने बड़े पैमाने पर हथियार निर्माण से जुड़े लोगों का कहीं नक्सली कनेक्शन तो नही ? फिलवक्त पुलिस को मिली इस सफलता से आने वाले दिनों में कुछ नए और नायाब खुलासे की संभावना बन रही है।

Comments are closed.