बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे पटना..3700 करोड़ की आठ योजनाओं का करेंगे शिलान्यास..

188

पटना Live डेस्क. बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार आज बिहार के दौरे पर पहुंचे हैं. इससे पहले वे 26 अगस्त को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने पूर्णिया आए थे.
प्रधानमंत्री पटना और मोकामा में 4 घंटा 40 मिनट रहेंगे. इस दौरान वो कुल 3700 करोड़ की 8 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी पटना शहर के लिए 738 करोड़ रुपए की 4 सीवरेज परियोजना और 195 किमी लंबी लगभग 3000 करोड़ रुपए की 4 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
जिन योजनाओं का पीएम शिलान्यास करेंगे उसमें बेउर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, बेउर सीवरेज नेटवर्क, करमलीचक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और सैदपुर एसटीपी तथा सीवरेज नेटवर्क शामिल है.  इसके अलावा प्रधानमंत्री मोकामा में एनएच-31 के आंटा-सिमरिया खंड और बख्तियारपुर-मोकाम खंड को 4 लेन में परिवर्तित करने का कार्य का शिलान्यास करेंगे. साथ ही 6, लेन वाले गंगा सेतु और राष्ट्रीय राजमार्ग-107 के महेशखूंट-सहरसा-पूर्णिया खंड पर और राष्ट्रीय राजमार्ग-82 पर बिहारशरीफ-बरबीघा-मोकामा खंड पर 2 लेने के निर्माण कार्य की भी आधारशिला रखेंगे.

Comments are closed.