बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पटना डीएम संजय अग्रवाल और एसएसपी मनु महाराज ने दी शहीद सपूतों को भावपूर्ण श्रद्धाजलि

211

पटना Live डेस्क। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए में 25 सीआरपीएफ जवानों में बिहार के 6 जवान शामिल हैं। बिहार की ज़रखेज माटी के इन सपूतों ने अपने माटी का कर्ज चुकाते हुए शहादत की परंपरा को अक्षुण्ण बना दिया है।वीरता का परिचय देते हुए लाल आतंक को मुंहतोड़ जबाब देते हुये मुठभेड़ में शहीद हो गये। शहीद कॉन्सटेबल-  अभय कुमार (वैशाली),कॉन्सटेबल – सौरभ कुमार (दानापुर, पटना),कांस्टेबल – नरेश यादव( दरभंगा), कॉन्सटेबल-अभय मिश्र(भोजपुर) ,कॉन्सटेबल- रंजीत कुमार (शेखपुरा) का शव विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट लाया गया है। तो शाहीदों के सम्मान में पटना एयरपोर्ट पर डीएम संजय अग्रवाल,एसएसपी मनु महाराज समेत तमाम वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

बिहार के शहीद सपूतों का शव लेकर विशेष विमान पटना एयरपोर्ट पर शाम 7.30 बजे विशेष विमान से पहुचा। बिहार की ज़रखेज माटी के लालो ने नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में अपनी अदम्य वीरता का परिचय देते हुए शहादत पाई।
पटना डीएम संजय अग्रवाल और एसएसपी मनु महाराज ने दी शहीद सपूतों को भावपूर्ण श्रद्धाजलि अर्पित की।

Comments are closed.