बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए सांसद पप्पू यादव आए आगे,बाढ़ पीड़ित जिलों के एक-एक गांव को गोद लेगी जन अधिकार पार्टी

163

पटना Live डेस्क. जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद पप्पू यादव बाढ़ पीड़ितों के राहत के लिए आगे आए हैं.. पप्पू यादव की पार्टी बाढ़ प्रभावित अररिया,किशनगंज,कटिहार,और दरभंगा जिले के पांच-पांच गांवों को जबकि, 17 दूसरे जिलों के एक-एक गांव को गोद लेगी..पार्टी इन गांवों में बाढ़ पीड़ितों के लिए चापाकल,कपड़ा,प्लास्टिक शीट और खाने की सामग्री भी मुहैया कराएगी…इसकी घोषणा करते हुए सांसद ने कहा कि तीन जिलों- कटिहार, किशनगंज और अररिया के एक-एक गांव को गोद लेकर उन गांवों में चापाकल, कपड़ा, प्लास्टिक और खाद्य सामग्री का वितरण शुरू भी कर दिया गया है. अन्य जिलों में भी गांवों को गोद लेकर राहत का कार्य शुरू किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इन गांवों में राहत व पुनर्वास का काम पूरा होने के बाद पार्टी अन्य गांवों को गोद लेकर राहत कार्य चलाएगी. सांसद ने सरकारी राहत व पुनर्वास कार्यों को नाकाफी बताया और कहा कि सरकारी राहत कार्यों में लूट मची हुई है.

उन्होंने कहा कि बाढ़ प्राकृतिक नहीं, कृत्रिम आपदा है. बाढ़ को बुलाया जाता है. बाढ़ आने से नेता, ठेकेदार और अधिकारियों को लूटने का मौका मिलता है. बाढ़ के लिए दोषी मंत्री और अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा करने की मांग करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि जन अधिकार पार्टी जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष करती रहेगी. फरक्का बराज के पुननिर्माण और बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए पार्टी 20 सितंबर से औरंगाबाद से आंदोलन की शुरुआत करेगी. इसके बाद आंदोलन को राज्यव्यापी बनाया जाएगा. दीपावली के बाद आंदोलन को और तेज किया जाएगा.

पप्पू यादव ने पटना में आयोजित होने वाले ‘दशहरा फेस्टिवल’ पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य के 21 जिले बाढ़ से त्रस्त हैं और राज्य सरकार पटना में उत्सव मनाएगी. इस पर करोड़ों रुपये खर्च करेगी. ऐसा सिर्फ बिहार में ही संभव है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र भेजा है, जिसमें सभी मंत्री और विधायकों के परिजनों को 72 घंटे बाढ़ पीड़ितों के साथ रहने का अनुरोध किया गया है, ताकि वे समझ सकें कि बाढ़ की पीड़ा और त्रासदी क्या होती है. ​

Comments are closed.