बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सांसद पप्पू यादव का भड़काउ बयान,कहा-‘बाढ़ पीड़ितों से रिश्वत मांगने वाले सरकारी कर्मचारियों की जनता करे पिटाई’

224

पटना Live डेस्क.  मधेपुरा से सांसद और जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने एक बार फिर भड़काउ बयान दिया है..सहरसा में बाढ़ पीड़ितों को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि अगर कोई सरकारी कर्मचारी ,बिचौलिया या जनप्रतिनिधि बाढ़ पीड़ितों से क्षतिपूर्ति राशि आवास और दूसरी किसी चीज के लिए रिश्वत की मांग करे तो जनता को उनकी पिटाई करनी चाहिए..उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मी की पिटाई का वीडियो देने और पिटाई करने पर ऐसे लोगों को उनकी ओर से बीस हजार का नगद इनाम दिया जाएगा…

उन्होंने कहा कि कोसी बराज टूटा तो कोसी व सीमांचल का नामो-निशान मिट जाएगा.. बराज अपनी आयू पूरी कर ली है… उनकी पार्टी बराज के पुनर्निर्माण हाइडैम निर्माण को लेकर संघर्ष करेगी..

यह पहली बार नहीं है, जब पप्पू यादव ने विवादित बयान दिया है.. इससे पहले उन्‍होंने कहा था कि नक्‍सली जवानों को नहीं, नेताओं की हत्या करें तो बेहतर होगा..

 

 

Comments are closed.