बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Super Exclusive(वीडियो)पटना पुलिस का अजीबोगरीब अभियान “Operation पंक्चर”,रात के अंधेरे में बाइक घसीटते परिजनों के साथ दिखे दशहरा घूमने निकले लोग

327

#राजधानी की सड़कों पर पुलिसवाले कर रहे बाइकों के टायरों में नुकीली चीज चुभोकर पंक्चर
#ऑपरेशन पंक्चर के शिकार लोग रात में सड़कों पर घसीट रहे अपनी बाइक
#विरोध में पुलिसवालो को जमकर कोस रहे मेंला देखने निकले लोग

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना की सड़कों पर पटना पुलिस के  “Operation पंक्चर” ने कोहराम मचा दिया है। दरअसल दशहरे के अवसर पर पूजा पंडालो में दुर्गा प्रतिमाओं के दर्शन खातिर पूरा शहर सड़को पर है। वही श्रद्धालुओं और आमशहरी की सुरक्षा खातिर पटना पुलिस ने विशेष इंतजाम कर रखे है। सड़को पर सैकड़ो पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सीसीटीवी और वाचटॉवर के जरिए भीड़ की सुरक्षा की जा रही है। वही पटना की सड़कों पर ख़ौफ का नाम बन चुके बाइकर्स पर लगाम लगाने खातिर भी पुलिस ने विशेष इंतजाम किए है। इसके तहत सड़को पर धूम स्टाइल में बाइक चला रहे बाइकरों की अबतक सैकड़ो बाइक्स को पटना पुलिस ने
जब्त कर लिया है।
वही दूसरी तरफ 17अक्टूबर और 18 अक्टूबर की दरमियानी रात पुलिस ने एक अजीबोगरीब तरीक़े से राजधानी की सड़कों पर लफूआ और बाइकर्स की दनदनाती बाइकों पर लगाम लगाने खातिर विशेष अभियान चलाया “ऑपरेशन पंक्चर” चालू कर दिया है। इसके तहत सड़को पर बाइकों को नुकीली चीज चुभोकर बाइक की टायरों को पंक्चर कर दे रहे है। इस अभियान के तहत अभी तक पुलिस द्वारा सैकड़ो बाइकों को पंक्चर किया जा चुका है। वही पुलिस की अजीबोगरीब हरकत से रात्रि के इस पहर में लोगो को बहुत परेशानी हो रही है। हद तो ये की लफुआओ और बाइकर्स के चक्कर में अपने परिजनों के साथ बाइक पर घूमने निकले आम फैमिली वाले भी इस अभियान का शिकार हो कर बेबस और लाचार होकर बाइक को सड़क पर ही छोड़कर पुलिसवालों को कोसते हुए देखे जा रहे है।
वही बात अगर इस अभियान की चपेट में आये लोगो की करे तो, “ऑपरेशन पंक्चर” का शिकार होने के बाद बाइक सवार लोगो ने राजेन्द्र नगर टर्मिनल के पास अच्छा खासा हंगामा किया और पुलिस वालो द्वारा बाइक पंक्चर करने का जमकर विरोध भी किया। वही दूसरी तरफ के कई लोगो ने पंक्चर बाइक को घसीटते हुए लेजाकर टर्मिनल पर बाइक पार्किंग में बाइक लगा दिया और पैदल ही घूमने निकल गए। तो दूसरी तरफ ऑपरेशन पंक्चर के शिकार कई लोग अपने बच्चों और लेडीज के साथ रात के इस पहर में सड़कों पर बाइक घसीटते दिखाई दिए।आमलोगों के साथ साथ पुलिस के इस तुगलकी अभियान का शिकार कई मीडियाकर्मी भी हुए है। लेकिन इस हरकत का कई युवको ने रात के में बाइक पंक्चर करने का जमकर विरोध करते हुए इस पुलिसिया कार्रवाई को दादागिरी करा दिया, तो कुछ ने कहा कि वे सरासर मौलिक अधिकारों का हनन है। तो कुछ ने कहा कि ई ठीक नही हो रहा है। वही बाइक पंक्चर किये जाने से भड़के एक युवक ने तो पटना पुलिस के इस अभियान पर ही सवाल उठाते हुए कहा कि….

Comments are closed.