बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिग ब्रेकिंग – ED की रेलवे टेंडर घोटाले में फिर से छापेमारी, लालू परिवार के 2 ठिकानों को खंगाला

207

पटना Live डेस्क। राजद सुप्रीमो लागतार सीबीआई और इडी के समक्ष उपस्थित होने से बच रहे है। लालू यादव के केन्द्रीय रेल मंत्री रहने के दौरान निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने और निजी लाभ लेने के आरोप में की जा रही कार्यवाही के अंतर्गत इडी ने आज फिर उनके ठिकानों पर छापे मारे है।

आईआरसीटीसी रेलवे टेंडर घोटाला मामले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय  ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दिल्ली स्थित दो ठिकानों पर छापा मारा है। सूत्रों के मुताबिक इस घोटाले से जुड़े लोगों के खिलाफ मिली सूचना के आधार पर जांच एजेंसी ने शिकंजा कसा है। गौरतलब है कि लालू यादव पर यह कार्रवाई केन्द्रीय रेल मंत्री रहने के दौरान निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने और निजी लाभ लेने के आरोप में की जा रही है।

जिस प्रकार इडी और सीबीआई रेलवे टेंडर में की गई गड़बड़ियों के पोल खोलने हेतु लालू के ठिकानों पर छापे मार रही है,उससे लालू के दिन ठीक नही लगते। CBI और ED ने कई बार अपने समक्ष पेश होने की नोटिस दी है पर पूरा परिवार बार बार किसी न किसी बहाने से टालमटोल करता चला आ रहा है। चारा से लेकर बड़ी बड़ी सम्पत्तियो में घोटाले करने में लिप्त पाये गये लालू के खिलाफ जांच एजेंसियों के तेवर अब ठीक नही लगते।

इससे पहले सीबीआई ने इसी मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र तेजस्वी यादव से पांच अक्टूबर और छह अक्टूबर को जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने का आदेश जारी किया है। दोनों नेताओं ने जांच एजेंसी की ओर जारी नोटिस पर उपस्थित होने में असमर्थता जताई थी। एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि लालू और तेजस्वी को पहले क्रमश: चार और पांच अक्टूबर को उपस्थित होने को कहा गया था।

पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी भी आरोपी बने

आईआरसीटीसी के दो होटलों की देखरेख का जिम्मा 2006 में निजी फर्म को सौंपे जाने के संबंध में सीबीआई ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव से पूछताछ करना चाहती है। इस सौदे में हुए कथित भ्रष्टाचार के संबंध में दर्ज सीबीआई की प्राथमिकी में तेजस्वी को भी आरोपी बनाया गया है।

 

Comments are closed.