बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ब्रेकिंग (Exclusive) – पटना में रहस्यमय परिस्थितियों में वृद्ध की जलने से मौत, घरवाले फरार,पोता हिरासत में

276

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के सबजपुरा में एक वृद्ध महिला की जलकर रहस्यमय परिस्तिथि में मौत हो गई है।मामले की जानकारी के बाद पहुची पुलिस ने अपनी तफ़्तीश शुरू करते हुए शव को अपने कब्जे में लेते हुये जांच में जुटी है। मृतक की पहचान 70 वर्षीय वृद्धा सुमेरिया देवी के रूप में हुई है। बताया जाता है घर में महिला जली हालात में मिली है।

वही पुलिस जब पहुची घर के अन्य सदस्य नदारद थे या फिर फरार हो गए थे। खोजनबीन के बाद मृतिका के एक पोते को हिरासत में लिया गया है।पुलिस फिलहाल यह पता लगाने में जुटी है की महिला की मौत जलकर हुई या किसी ने जलाकर हत्या की है?

Comments are closed.