बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान, कहा-‘शरद यादव रहें या ना रहें वो फैसला लेने को स्वतंत्र’

152

पटना Live डेस्क. जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव की नाराजगी के बीच राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि वो फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं.नीतीश कुमार ने ये बातें दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कही. इसके अलावा नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से मुलाकात को औपचारिक बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि अगस्त में विकास के मुद्दों पर फिर मुलाकात होगी. उनकी मुलाकात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी हुई. इस दौरान बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे.

नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन को पार्टी का निर्णय बताया. उन्होंने कहा कि हम पार्टी में सबकी सहमति के बाद ही बीजेपी के साथ आए हैं और बिहार में सरकार बनाए हैं. साथ ही उन्होंने कहा, वो कुछ भी करने से पहले पार्टी के लोगों से जरूर पूछते हैं.

गौरतलब है कि बगावती तेवर अपना चुके शरद यादव ने बीजेपी के साथ जदयू के गठबंधन को जनता के साथ धोखा बताया है. शरद यादव ने कहा कि वो कार्रवाई से नहीं डरते हैं, बेशक सरकार नीतीश कुमार की है लेकिन मैं जनता के लिए जेडीयू का नेता हूं.

Comments are closed.