बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

भागलपुर बैंक घोटाले को लेकर लालू का नीतीश पर हमला,कहा-‘सुशील मोदी को बर्खास्त करें सीएम’

142

पटना Live डेस्क. लालू प्रसाद यादव ने भागलपुर बैंक घोटाले को लेकर बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर जमकर निशाना साधा है. लालू प्रसाद ने इस घोटाले को लेकर सुशील कुमार मोदी के इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि ये सारी जिम्‍मेवारी फाइनेंस मिनिस्‍ट्री की है. तुरंत सुशील मोदी को बर्खास्‍त करना चाहिए. ट्रेजरी से पैसा निकाल कर कौन ले गया. एनजीओ से सुशील मोदी का जो रिश्‍ता है, वह साफ पता चल रहा है. लालू यादव ने एक फोटो दिखाते हुए कहा कि सृजन की संस्‍थापक मनोरमा देवी को नीतीश कुमार पुरस्‍कृत कर रहे हैं. इसमें सुशील मोदी और गिरिराज सिंह और कई पुलिस अफसर भी हैं.

लालू प्रसाद ने कहा कि सुशील मोदी को तत्‍काल मंत्रिमंडल से बर्खास्‍त करना चाहिए. इसने हजारों-हजार करोड़ रूपया का घपला किया है. लालू ने कई सारे फोटो को दिखाते हुए कहा कि शहनजवाज हुसैन मनोरमा देवी को प्रणाम कर रहा है. मनोज तिवारी के साथ भी मनोरमा देवी का फोटो है.

अगर सरकारी खजाने से इतनी राशि निकाली जा रही है तो वित्‍त विभाग जो कि अधिकांश समय सुशील मोदी के जिम्‍मे थी, वो क्‍या कर रहे थे. क्या वो पैसे गिन रहे थे? सारे मामलों की जांच होनी चाहिए.

राजद सुप्रीमो ने कहा कि यह भी बात सामने आ रही है कि भाजपा नेता मनोज तिवारी का मनोरमा देवी के बेटे के साथ कई तस्‍वीर है. सृजन का पैसा रियल इस्‍टेट में इनवेस्‍ट हुआ है. मनोज तिवारी भी रियल इस्‍टेट से जुड़े हुए हैं. ऐसे में इस मामले की सही से जांच होनी चाहिए. इस घोटाले में कई बार ऐसा भी हुआ कि इतने बड़े घोटाले को करने में महिलायें सक्षम नहीं थी. इसमें बड़े लोगों का हाथ है.

 

 

 

 

 

Comments are closed.