बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

‘प्रद्युुम्न हत्याकांड जघन्य अपराध’,सीएम नीतीश कुमार ने कहा-‘हरियाणा के सीएम खुद कर रहे मामले की मॉनिटरिंग’

161

पटना Live डेस्क. मुख्यमंत्री नीतीश कुमान ने आठ साल के मासूम प्रद्युम्न की हत्या को जघन्य अपराध करार दिया है..मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी और मामले की पूरी जांच कराए जाने के संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से दो बार बातचीत हुई है….उन्होंने कहा कि उनकी बच्चे की मां और चाचा से भी बातचीत हुई है और मैने उनकी बातों से हरियाण के सीएम को अवगत करा दिया है…मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर इस मामले की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं..और वो इस घटना से काफी चिंतित हैं…

उधर मासूम प्रद्युम्न की जघन्य हत्या मामले की सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार, सीबीआई और केंद्र सरकार से सवाल पूछा कि क्यों न मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी जाए? इससे पहले गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में बच्चे की हत्या के मामले में मृतक प्रद्युम्न के पिता बरुण ठाकुर की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई की. बरुण ठाकुर ने अपनी याचिका में मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी.

 

Comments are closed.