बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहार के चार विश्वविद्यालयों में नये कुलपति व प्रतिकुलपति नियुक्त,अधिसूचना जारी

221

पटना Live डेस्क। बिहार के कई विश्वविद्यालयों में लंबित पड़े कुलपतियों और प्रतिकुलपतियों की नियुक्ति पर राज्यपाल फागू चौहान ने मुहर लगा दी है। इसको लेकर गुरुवार को अधिसूचना भी जारी कर दी गई। इसके तहत बिहार के चार विश्वविद्यालय मे कुलपति और चार प्रतिकुलपति की नियुक्ति राज्यपाल सह कुलाधिपति द्वारा की गई है। इसको लेकर राजभवन कार्यालय ने अधिसूचना जारी कर दी है।
राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान के आदेश के तहत गणितज्ञ प्रोफेसर केसी सिन्हा अगले तीन साल तक नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी के कुलपति बने रहेंगे। इसी तरह डॉ श्यामा राय मुंगेर विश्वविद्यालय की कुलपति बनाई गई हैं। प्रोफेसर रामनाथ यादव पूर्णिया विश्विद्यालय में कुलपति बनाए गए हैं। मोहम्मद कुद्दुस मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी विश्विद्यालय के कुलपति बने हैं।
प्रोफेसर सिद्यार्थ शंकर को कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्विद्यालय के प्रति कुलपति रूप में नियुक्ति की गई है। प्रोफेसर राजीव कुमार मलिक पाटलिपुत्र विश्विद्यालय के प्रति कुलपति बनाए गए हैं। प्रोफेसर सीएस चौधरी वीर कुंवर सिंह आरा के प्रति कुलपति नियुक्त किए गए हैं। अधिसूचना के अनुसार सभी नव नियुक्त कुलपति और प्रतिकुलपति का कार्यकाल पदभार ग्रहण से तीन साल तक के लिए होगा।

Comments are closed.