बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News(वीडियो) MP पप्पू यादव ने गुंजन खेमका के घर पहुचकर परिजनों को दी सांत्वना कहा- बिहार में कोई भी सुरक्षित नही 

283

पटना Live डेस्क। गुरुवार को दिनदहाड़े वैशाली जिले के हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधी ने पटना निवासी बडे व्यवसायी सह भाजपा  नेता गुंजन खेमका की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। इस हत्या से जहां एक ओर व्यवसायी वर्ग में रोष व्याप्त है, वही दूसरी तरफ गुंजन खेमका की हत्या ने सियासी रंग ले लिया है। हत्या की खबर के आम होते ही सियासी जमात समेत तमाम दलों से जुड़े नेता खेमका परिवार को सांत्वना देने पहुचने लगे। इसी क्रम में गुंजन खेमका के पीड़ित परिजनों से जन अधिकार पार्टी (लो)के संरक्षक सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गुरुवार की शाम को गुंजन खेमका के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त करते हुए सांत्वना दी। साथ ही  हत्या के खिलाफ शुक्रवार को राजभवन मार्च करने और पार्टी द्वारा आंदोलन करने की भी बात कही।

मकतूल गुंजन खेमका के परिजनों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सांसद  नीतीश सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि जिस तरह अपराधियों ने दिनदहाड़े दवा व्यवसायी गुंजन खेमका की हत्या की है, उससे लगता है कि बिहार में जंगलराज की वापसी हो गयी है। उन्होंने कहा कि बिहार में कोई सुरक्षित नहीं रह गया है। हर कोई सहमा हुआ है। उन्होंने कहा कि हाजीपुर में गुंजन खेमका की बीच सड़क पर दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने हत्या कर दी और चलते बने। लेकिन, पुलिस अब तक अपराधियों का सुराग नहीं तलाश पायी है।                              सांसद पप्पू यादव ने यहा तक कहा कि नीतीश सरकार का सुशासन और न्याय के साथ विकास का नारा बेमानी हो गया है। राजधानी से लेकर गांव तक दहशत का माहौल है। बिहार में अपराधी मस्त है। पुलिस का मनोबल पस्त है। उन्होंने कहा कि पक्ष व विपक्ष के नेता गठबंधन के खेल में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है, जहां कानून व्यवस्था की न तो सत्ता पक्ष को चिंता है और न ही विपक्ष को इसका फिक्र है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के लोग एनडीए का कुनबा बचाने के लिए चिंतित हैं तो दूसरी ओर विपक्ष गठबंधन बनाने में अपना समय व्यतीत कर रहा है। सूबे में अराजक स्थिति हो गई है।

Comments are closed.