बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

LJP सांसद चिराग पासवान पहुंचे पूर्णिया, जनता का मिल रहा भरपूर आशीर्वाद

273

डेस्क,लाइव पटना: LJP सांसद व अपने गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आशीवार्द यात्रा के दूसरे दिन पूर्णिया पहुंचे. आशीर्वाद यात्रा का यह दूसरा चरण है. इस बार वे सीमांचल के जिलों की यात्रा कर रहे हैं. पूर्णिया में चिराग पासवान का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. इसके पहले कल कटिहार में भी उनके स्वागत में समर्थकों की जबर्दस्त भीड़ उमड़ी थी. दूसरे दिन की यात्रा में चिराग पासवान ने स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह से लेकर संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर और पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया और आशीर्वाद लिया.
पूर्णिया में चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा कि सभी लोगों का असीम समर्थन एवं स्नेह देखकर मैं काफी अभिभूत हूं. आप सभी के द्वारा आज मुझे जो प्रेम, सम्मान और आशीर्वाद मिला उसके लिए मैं सदैव ऋणी रहूंगा. उन्होंने कहा कि आज आशीर्वाद यात्रा के दौरान पूर्णिया के आरएन साह चौक पर वीर कुंवर सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान सभी से मिले स्नेह और सम्मान के लिए मैं हार्दिक आभार प्रकट करता हूं. उन्होंने पूर्णिया में ही अपने पिता रामविलास पासवान के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
चिराग पासवान दिवंगत लोजपा के मनिहारी विधानसभा प्रत्याशी सह आदिवासी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल उरांव के घर पहुंचे. अनिल उरांव की तस्वीर को नमन किया. शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. बता दें कि चिराग ने अपने पिता दिवंगत रामविलास पासवान की जयंती पर 5 जुलाई को आशीर्वाद यात्रा शुरू की थी. लेकिन बीच में काम पड़ जाने के कारण दिल्ली चले गए थे. इसके बाद 16 जुलाई से फिर से उन्होंने आशीर्वाद यात्रा का दूसरा चरण शुरू किया हुआ है.

Comments are closed.