बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Live Video-अपनी शादी में नाचते-नाचते अचानक मर गया दूल्हा

262

पटना Live डेस्क। गुजरात के बड़ोदरा से एक बेहद सन्न कर देने वाली खबर है। बड़ोदरा में शादी का जश्न उस वक़्त मातमी सन्नाटे में तब्दील हो गया जब एक ऐसी घटना घटी,जिससे दो परिवारों समेत नाते रिश्तेदार और सारे बरती फुट फुट कर रोने लगे। हुआ युकी बड़ोदरा के राजा सोलंकी की शादी रनोली गांव में तय हुई। लग्न मुहूर्त के तय समय पर बारात रनोली गांव पहुंच गयी। दूल्हे राजा सोलंकी को उसके दोस्त यार परिजनों ने कंधे पर उठा रखा था। उत्सवी माहौल में दूल्हा पूरी मस्ती में नाच रहा था। साथ ही उसके साथ बाराती यार दोस्त भी डीजे की धुन पर नाच रहे थे। तभी कयामत बरपा और वो कंधे से नीचे लुढ़क गया। डीजे की धुन पर नाचते बाराती कुछ समझ पाते …राजा सोलंकी…… फिर एकाएक सन्नाटा पसर गया।

Comments are closed.