बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Live Murder वीडियो-कुख्यात अपराधी गुड्डू मियां को दौड़ा दौड़ा कर मारी गोलियां मौत,सीसीटीवी में दिखे हत्यारे

1,051

पटना Live डेस्क। बिहार में अपराधियों का तांड़व रुकने के नाम नही ले रहा है। पुलिस महज दावों और थानों में ही आवाम के महफ़ूज होने की बातें करती नज़र आर रही है। सूबे अमूमन हर दिन लूट हत्या जैसी वारदातें ताबड़तोड़ अंजाम पा रही है।इसी क्रम में पूर्णिया में भी अपराधियों का हौसला काफी बुलंद है। इसी क्रम में शहर में तकरीबन 5 सवा पांच बजे दिनदहाड़े मधुबनी ओपी के धोबिया टोला में कुख्यात अपराधी गुड्डू मियां की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सीसीटीवी में हत्याकांड की तस्वीरें कैद है। इसमें साफ-साफ दिख रहा है कि अपराधियों ने गुड्डू मियां को पहले फोर व्हीलर से बाहर निकाला फिर उसे दौड़ाकर गोली मार दी।

घटनास्थल से मृतक के घर की दूरी महज आधा किलोमीटर है। उन्हें किसी ने फोन कर बुलाया था। मृतक के खिलाफ हत्या, लूट, जमीनी विवाद, मारपीट समेत अन्य मामलों में एक दर्जन से अधिक अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मधुबनी बाजार समेत आसपास के क्षेत्रों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। आक्रोशित लोग अपराधियों को पकड़ने की मांग कर रहे थे।

दुश्मनों को देखकर गुड्डू मियां भागने लगा तो उसे खदेड़ कर करीब 10 गोली मारी गई। मौके पर ही गुड्डू मियां की मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित लोग गुड्डू मियां के शव को लेकर मधुबनी बाजार पहुंच गए। वहां एनएच 107 को जाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने मधुबनी बाजार को भी बंद करा दिया और वहां जमकर हंगामा मचाया। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ आनंद पाण्डेय और मधुबनी ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

बताया जाता है कि जमीन विवाद में गुड्डू मियां की हत्या की गई है। गुड्डू मियां जमीन ब्रोकरी का धंधा करता था। कुख्यात अपराधी भी रह चुका है। उसके ऊपर हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। वहीं, परिजनों का कहना है कि छोटू यादव और राहुल श्रीवास्तव समेत पाच-छह बाइक सवार अपराधियों ने मिलकर गुड्डू मियां की हत्या की है। लोगों ने हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

खुरेजी की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दयाशंकर,सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडे घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया, हालांकि देर शाम तक अपराधी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया था। कुछ माह पहले ही वह न्यायालय से जमानत लेकर बाहर निकला था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। हत्या किस वजह से हुई है, इसके कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। परिजन की ओर से जो भी लिखित आवेदन दिया जाएगा, उसके आलोक में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

Comments are closed.