बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

शहाबुद्दीन राजद सुप्रीमो से बातचीत नहीं कर रहे थे, बल्कि …वो तो सिवान के …    

203

पटना Live डेस्क। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तिहाड़ जेल में बंद पूर्व सांसद सिवान मोहम्मद शहाबुद्दीन के बीच एक कथित ऑडियो टेप ने बिहार की सियासत में भूचाल ला दिया है।एक निजी अंग्रेजी चैनल ने ऑडियोटेप को जारी किया है। जिसमें लालू और शहाबुद्दीन के बीच बातचीत हुई है। दरअसल, सीवान में रामनवमी के मौके पर कई जगह हिंसक झड़पें हुई थी। उसी दिन का ऑडियो होने का दावा किया गया है।उल्लेखनी है कि वर्त्तमान में शहाबुद्दीन दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है।                                         लालू प्रसाद यादव और जेल में बंद उनकी ही पार्टी के नेता शहाबुद्दीन की बातचीत का एक कथित ऑडियो टेप सामने आया है। टेप में शहाबुद्दीन लालू से सीवान के एसपी को हटाने की मांग कर रहे है। शनिवार को ही लांच हुए अंग्रेजी टीवी न्यूज चैनल ‘रिपब्लिक’ ने लालू और शहाबुद्दीन के बीच की बातचीत का ऑडियो क्लिप जारी किया। चैनल का दावा है कि टेप में आवाजें लालू और शहाबुद्दीन की ही हैं। इस ऑडियो में शाहबुद्दीन लालू से सीवान एसपी को हटाने को कहते है। वो कहते है आपका एसपी खत्म है। शहाबुद्दीन रामनवमी की किसी घटना का जिक्र करते हुए सीवान में पुलिसिया नाकामी के बाबत इत्तिला करते है।
इस कथित टेप की शुरुआत में फोन पहले कोई और शख्स उठाता है,फिर वो फ़ोन करने वाले को प्रणाम करता है। फिर कथित तौर पर वो लालू को देता है। लालू और शहाबुद्दीन के बीच ये बातचीत भोजपुरी में होती है। लालू शहाबुद्दीन की पूरी बात सुनने के बाद आखिर में ये कहते हुए फोन रख देते हैं कि वो एसपी को फोन लगा रहे हैं।

कथित टेप में शहाबुद्दीन और लालू की बातचीत  भोजपुरी में कुछ इस तरह से शुरू होती है …

फ़ोन लालू का सहयोगी उपेंद्र फोन उठाता है और कहता है- हां सर प्रणाम।
शहाबुद्दीन- का हाल बा हो उपेंद्र?
उपेंद्र  – जी ठीक बा ठीक बा भइया।
शहाबुद्दीन- कहा बाड़े बॉस हो
उपेंद्र- बइठल बानी
शहाबुद्दीन- फ्री बाड़े त द ना तनी
उपेंद्र- अच्छा हम देतनी ..

और आगे की बात आप कथित ऑडियो टेप में सुन सकते है …

Comments are closed.