ब्रेकिंग (exclusive वीडियो) ज़मीनी विवाद में फतुहा में युवक की हत्या, परिजनों की चित्कार से माहौल गमगीन
पटना live डेस्क। फतुहा के धोवा पुल के समीप गुरुवार की देर रात नेयाजीपुर निवासी निरंजन यादव की बाइक पर आए अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक निरंजन मजदूरी कर पटना से अपने घर टैम्पो से लौट रहा था। तभी घात लगाये बाइक अपराधियों ने धोवा पुल छिलका के पास गोली मार दी। गोली उसके सर में लगी। उसे तुरत फतुहा अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार घटना का कारण आपसी जमीनी विवाद बताया जाता है।
Comments are closed.