बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बडी खबर – दिल्ली से पटना तक लालू परिवार के 12 प्लॉट, एक बंगला समेत एक फार्म हाउस जब्त, आयकर विभाग ने भेजा नोटिस,

244

पटना Live डेस्क। राजद सुप्रीमो लालू यादव परिवार के सदियों की तकरीबन 170-180 करोड़ की 14 बेनामी सम्पतियों को जब्त कर लिया है। आयकर विभाग ने मंगलवार को बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव और उनके रिश्तेदारों की जब्त की गई बेनामी संपत्ति की एक सूची तैयार की है। इस सूची में विभाग नेे लालू की बेटी मीसा, दामाद शैलेष व बेटे तेजस्वी के अलावा पत्नी राबड़ी देवी, बेटियां चंदा और रागिनी की 14 संपत्ति अटैच की हैं। आयकर विभाग द्वारा जब्त की गई संपत्ति में 12 प्लॉट, एक बंगला और एक फॉर्म हाउस शामिल है। जब्त की गई संपत्ति की कीमत 175 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। अटैच की गई संपत्ति में दिल्ली का एक फॉर्म हाउस और बंगला भी शामिल है।

 

जब्त की गई संपत्ति ब्यौरा

1. फार्म नंबर: 26, पालम फार्म, बिजवासन, दिल्ली
मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर प्राइवेट लिमिटेड
मीसा भारती और शैलेश कुमार
रुपये 1.4 करोड़

बाजार मूल्य रुपये 40 करोड़
2.1088, नई मित्र कॉलोनी
एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड
तेजस्वी यादव, चंदा और रागिनी यादव
रुपये 5 करोड़
बाजार मूल्य: रुपये 40 करोड़
3.जलालपुर सिटी, दानापुर, पटना में नौ भूखंडों
डिलाईट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड
राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव
बुक वैल्यू रुपये 1.9 करोड़
बाजार मूल्य रुपये 65 करोड़
4.जलालपुर, दानापुर, पटना में तीन भूखंड
ए के इन्फोसिस्टम्स
राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव
बुक वैल्यू: रुपये 1.6 करोड़
बाजार मूल्य: रुपये 20 करोड़
यह भी पढ़ें..जानिए, मुलायम की नई बहू के ये रिश्ते क्या कहलाते हैं
विभाग ने शुरू की कार्रवाई
आयकर विभाग ने लालू की पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव, बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेष, बेटी रागिनी और बेटी चंदा की प्रॉपर्टी जब्त का नोटिस जारी किया है। जब्त संपत्ति में दिल्ली के जमीन, प्लॉट और भवन तथा पटना की 9.32 करोड़ की कीमत वाली जमीन शामिल है. हालांकि वर्तमान बाजार रेट के अनुसार आयकर अधिकारी इसकी कीमत 170-180 करोड़ बता रहे हैं।
तेजस्वी ने बताई साजिश 
उधर, बिहार के उप मुख्यमंत्री व लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि हमे गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। हमे जब बुलाया जाएगा तो स्पष्टीकरण दे देंगे।

Comments are closed.