बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BIG NEWS – बीमार राजद सुप्रीमो लालू यादव को फिर मिली हाईकोर्ट से राहत,जमानत अवधि बढ़ाई गई

215

पटना Live डेस्क। राजद सुप्रीमो लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट से फिर से बड़ी राहत देते हुए जमानत अवधि को 20 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। 17 अगस्त को इस मामले में अगली सुनवाई होगी।
इससे पहले चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के प्रोविजनल बेल की अवधि बढ़ाए जाने को लेकर शुक्रवार को  झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।
बता दें कि लालू के स्वास्थ्य को देखते हुए हाईकोर्ट ने लालू को छह हफ्ते की प्रोविजनल बेल बढ़ा दी थी।  लालू की तरफ से प्रोविजनल जमानत की अवधि बढ़ाने के लिए झारखंड हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की  थी। इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने लालू की प्रोविजनल जमानत अवधि को बढ़ाया था। अब फिर 16 अगस्त को लालू की प्रोविजनल बेल की अवधि खत्म हो रही थी । जिसे 20 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।  इससे पहले लालू की ओर से  दाखिल अर्जी (हस्तक्षेप याचिका) में कहा गया था कि वह गंभीर रूप से बीमार है। वह प्लेटलेट्स की कमी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, हृदय, किडनी व डिप्रेशन सहित कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। उनका इलाज मुम्बई स्थित देश के सुप्रसिद्ध हॉस्पिटल में कराया जा रहा है।

Comments are closed.