बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Video- बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी खातिर 3 दिन के पेरोल पर लालू पहुचे पटना, एयरपोर्ट से लेकर घर तक हुआ भव्य स्वागत नाती नातिनों ने लगाए नानाजी जिंदाबाद के नारे

234

पटना Live डेस्क। अविभाजित बिहार के सबसे बड़े घोटाले में सजायाफ्ता राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को उनके बेटे तेजप्रताप की शादी में शामिल होने के लिए गुरुवार को तीन दिनों की पेरोल मिल गयी। पेरोल मिलने के बाद लालू प्रसाद शाम 6:05 की फ्लाइट से पटना रवाना हुए और शाम 6:45 बजे वे पटना एयरपोर्ट पहुंचे। उनके साथ राजद विधायक भोला यादव, सुधांशु रंजन, असगर अली भी थे। लालू प्रसाद के साथ दो डॉक्टर,एक इंस्पेक्टर और एक अन्य व्यक्ति भी रांची से पटना आये हैं। रांची से पटना की दूरी 250 किमी से ज्यादा होने के कारण उन्हें यात्रा के नाम पर एक दिन का अतिरिक्त समय मिला है। लालू प्रसाद 14 मई को वापस रांची जायेंगे। चारा घोटाले के एक मामले में पिछले वर्ष 22 नवम्बर 2017 को पटना से छोड़ने के बाद से पहली बार लालू यादव राजधानी लौटे है भले ही पेरोल पर।       लालू यादव की एक झलक खातिर बेक़ाबू भीड़      पटना एयरपोर्ट पर लालू प्रसाद को रिसीव करने के लिए दोनों बेटे तेजप्रताप यादव व तेजस्वी प्रसाद यादव और बड़ी बेटी मीसा भारती मौजूद थीं। साथ ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक जमा थे। पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे के बाद लालू प्रसाद व्हील चेयर पर बाहर निकले, तो समर्थक ‘मैं भी लालू तुम भी,अब तो पूरा बिहार लालू’ नारा लगाने लगे। लालू प्रसाद यादव मीडिया से बिना बात किये एक गाड़ी में बैठकर तुरंत अपने अावास 10 सर्कुलर रोड रवाना हो गये। उनकी गाड़ी की पिछली सीट पर बडे बेटे तेजप्रताप यादव बैठे थे, जबकि तेजस्वी प्रसाद यादव दूसरी गाड़ी से उनके पहले ही अावास की ओर रवाना हुए।

Comments are closed.