बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ब्रेकिंग – मोदी के मंत्रालय ने लालू राबडी की गाड़ी सीधे प्लेन तक जाने के परिमशन को किया रद्द

188

पटना Live डेस्क। मोदी सरकार के सिविल एविएशन मंत्रालय के नए फरमान के अनुसार राजद सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अब हवाई अड्डे पर वीवीआईपी गेट से सीधे विमान तक अपनी गाड़ी में नही जा सकेंगे। सिविल एवीएशन मिनिस्ट्री ने इस पर रोक लगा दी है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय,भारत सरकार ने 21 जुलाई को डायरेक्टर जेनरल ब्यूरो ऑफ़ सिविल एविएशन सिक्युरिटी को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी है। एक पन्ने के इस आदेश में लिखा गया है कि पूर्व सांसद लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को टरमैक यानी विमान स्थल तक अपनी गाड़ी से जाने का परमिशन था। अब इसे रद्द किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि लालू और राबड़ी को 2009 से ही ये सुविधा मिली हुई थी। 1 अगस्त 2009 को ए वी एस ई सी सर्कुलर नंबर 13/2009 के आदेश से लालू और राबड़ी को हवाई अड्डा के अंदर अपनी गाड़ी से जाने की अनुमति मिली थी।हालांकि किस वजह से ये सुविधा रद्द हुई इसका जिक्र नहीं है। इस आदेश की कॉपी सभी जगह भेज दी गई है। पटना एयरपोर्ट पर ये सुविधा दी गई थी।

Comments are closed.