बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

रेल टेंडर घोटाला मामले में सीबीआई के सामने आज पेश होंगे लालू प्रसाद,होगी पूछताछ,26 सितंबर को तेजस्वी से भी होगी पूछताछ

162

पटना Live डेस्क. रेल टेंडर घोटाला मामले में आज सीबीआई राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से पूछताछ करेगी…सीबीआई इसी मामले में कल यानि 26 सितंबर को लालू प्रसाद के पुत्र और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछताछ करेगी…चारा घोटाले में जनवरी 1997 में हुई पूछताछ के बाद ये दूसरा मौका है जब एजेंसी औपचारिक तौर पर किसी मामले में लालू यादव और उसके बाद उनके परिवार के किसी और सदस्य के साथ पूछताछ करेगी…. सोमवार को ये पूछताछ सीबीआई के दिल्ली मुख्यालय पर होगी….

ये मामला उनके रेल मंत्री काल का है.. जब पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत रेलवे के दो होटेल जो ओडिशा के पुरी और रांची में थे, उन्हें पटना के सुजाता ग्रुप को दिया गया…

लेकिन सीबीआई का आरोप है कि लालू ने इसके बदले मामूली क़ीमत देकर अपने पार्टी के सांसद प्रेम गुप्ता की पत्नी द्वारा संचालित एक कंपनी डिलाइट मार्केटिंग के नाम उस समय दो एकड़ ज़मीन ली और बाद में इस कम्पनी में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव निदेशक हुए.. फिर इस कम्पनी का नाम भी बदल डाला… हालांकि इस कम्पनी में तेज प्रताप यादव भी निदेशक थे.. लेकिन उनके नाम शेयर नहीं था..

ये मामला इस साल मार्च महीने में उस समय उजागर हुआ जब पटना चिड़ि‍याघर में एक निर्माणाधीन मॉल से मिट्टी की सप्लाई पर विवाद खड़ा हुआ… कुछ समय में इस बात का ख़ुलासा हुआ कि इस मॉल की ज़मीन का मालिकाना हक़ अब लालू यादव के परिवार के पास है…

पहले इस मामले की जांच आयकर विभाग ने शुरू की लेकिन प्रारम्भिक जांच के बाद सीबीआई ने जुलाई के पहले हफ़्ते में प्राथमिकी दर्ज की और 9 जुलाई को लालू यादव के घर पर छापेमारी की.. इस छापेमारी के बाद नीतीश कुमार इस ज़िद पर अड़ गये कि तेजस्वी यादव को इस मामले में सार्वजनिक रूप से सफ़ाई देनी चाहिए….लेकिन ना लालू और ना ही तेजस्वी इसके लिए तैयार हुए… जिसका परिणाम यह हुआ कि महागठबंधन सरकार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया और यह सरकार गिर  गयी…

 

Comments are closed.