बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

गलत नही किया है,मिट्टी में मिल जाएंगे पर, मोदी और भाजपा को मिटा देंगे बोले सीबीआई छापों के बाद बोले लालू यादव

235

पटना Live डेस्क। शुक्रवार की सुबह सबेरे 7 बजकर 30 मिनट पर लालू यादव के पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड समेत कुल 12 स्थानों पर सीबीआई छापों के बाद रांची से चारा घोटाले में हाजरी देकर पटना लौटते ही मीडिया से मुखातिब होकर कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है, वह राजनीतिक साजिश है। इसके साथ ही लालू यादव ने कहा कि वो मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन नरेंद्र मोदी और भाजपा को मिटा कर दम लेंगे। लालू ने कहा कि वो गरीबों अकलियतों और कमजोरो की बात करते हैं, इसलिए उन्हें तोड़ने की साजिश की जा रही है। लालू ने कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को सीबीआई अधिकारियों से सहयोग करने को कहा है। उन्होंने कहा कि वे लोग अफसर हैं, उन्हें जैसा आदेश मिलेगा, वैसा करेंगे। इसलिए अधिकारियों को जांच में सहयोग करें।

अपनी बात को विस्तार देते हुए राजद सुप्रीमो ने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस के लोग उन्हें परास्त करना चाहते हैं लेकिन वो टूटने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वो भाजपा को कड़ा जवाब देंगे। पूरे विपक्ष को भाजपा की विफलताओं और साजिशों के खिलाफ लामबंद करेंगे। लालू यादव ने कहा कि भाजपा के शासन काल में  देश की हालत बद से बदतर हो चुकी है।
लालू यादव के घर समेत 12 ठिकानों पर शुक्रवार सुबह सीबीआई ने छापेमारी की है। मामला रेल मंत्री रहते हुए एक प्राइवेट कंपनी को अवैध तरीके से फायदा पहुंचाने का है। इस मामले में सीबीआई ने बताया कि होटल लीज पर देने के बदले प्राइवेट कंपनी को फायदा पहुंचाया गया था और बदले में जमीन ली गई थी। 32 करोड़ की जमीन सिर्फ 65 लाख रुपए में अपने नाम करा ली गई थी। सीबीआई के एडिशनल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने कहा, “विभिन्न स्थानों पर आज सुबह 7.30 बजे रेड शुरू की गई थी और कुछ जगहों पर अभी भी जारी है। धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का केस है। पुरी और रांची होटल के आवंटन में गड़बड़ी पाई गई है। जांच में गड़बड़ी पाए जाने के बाद एफआईआर दर्ज की गई।” मामले में लालू यादव, पत्नी  पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव समेत सात लोगों को नामजद किया गया है।

Comments are closed.