बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

चारा घोटाले में पेशी के दौरान लालू ने कहा,’मैं हूं बेकसूर’

172

रांची में चारा घोटाले के एक मामले में लालू की पेशी हुई. जहां उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया. लालू प्रसाद ने कहा कि वो बेकसूर हैं. करीब एक घंटे तक चली कोर्ट की कार्रवाई में धारा 313 के तहत लालू प्रसाद का बयान दर्ज किया गया है. लालू ने कहा कि इसमें हमारी कोई गलती नहीं, निकासी की एक प्रक्रिया होने की वजह से इसकी तुरंत जानकारी नहीं मिली. सीएजी की रिपोर्ट सीधे गवर्नर को जाती है, उन्होंने बताया था कि फंड की गड़बड़ी उस इलाके में हुई जो अब झारखंड में है. उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच 84 से 86 तक के दौर के लिए करायी जाए. लालू ने कहा कि सीएस से राय मांगी थी और सीएस ने जो कहा वो मैंने किया. सीएस ने कहा था कि इस तरह के मामले में सीबीआई जांच का जिम्मा नहीं लेगी और सुझाव दिया था कि सीआईडी से जांच कराएं, इसलिए मैंने विजिलेंस से जांच कराई. कोर्ट से निकलने के बाद लालू ने मीडिया से कोई बात नहीं की. लालू शायद आज पटना वापस लौट आएंगे, क्योंकि बिहार में अभी राजनीतिक हलचल तेज है और आज महागठबंधन का प्रमुख घटक दल जदयू तेजस्वी के इस्तीफे पर अपना फैसला ले सकता है.

Comments are closed.