बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

असमाजिकता सफलता की गारंटी….

201

पटना Live डेस्क । अक्सर घर के गार्जियन बच्चों को इस बात के लिए डांटते दिखते हैं कि मोबाइल से दूर रहो। आईआईटी-जेईई के परिणाम ने इस सत्य को स्थापित कर दिया कि सोशल मीडिया से दूरी ही सफलता की कुंजी है। सर्वेश मेहतानी ने साल 2017 आईआईटी-जेईई परिणाम में देश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है। कम्प्यूटर साइंस में कॉरियर बनाने की चाहत रखने वाले इस टॉपर ने दावा किया कि सफल होने के लिए आपको सोसाइटी से दूर होकर अपने टारगेट पर खुद को केंद्रित करना होगा। सर्वेश ने खुद को 2 साल तक सोशल मीडिया से दूर रखा और आज परिणाम देश- दुनिया के सामने है। सर्वेश ने यह भी दावा किया कि वो अपने दोस्तों से भी पिछले दो सालों से कटा हुआ है।

इनोफिसिस के को-फाउन्डर एन आर नारायण को अपना रोल मॉडल मानने वाले सर्वेश मेहतानी की चाहत आईआईटी बॉम्बे ज्वाइन करने की है। दिलचस्प यह है कि आईआईटी में पढ़ने की चाहत सर्वेश को 3 इडियट्स फिल्म देखने के बाद हुई थी। हालांकि अपनी तैयारी पर विश्वास होने के बावजूद सर्वेश को सफलता की उम्मीद तो थी लेकिन टॉपर होना खुद उसके लिए चौंकाने वाली खबर है। शांत रहें, केंद्रित रहें और अपने उदेश्य के प्रति समर्पित रहें, सर्वेश के मुताबिक यही सफलता का मूल मंत्र है।

Comments are closed.