बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

‘वक्त आने पर बता देंगे ए आसमां क्या हमारे दिल में है’-जेडीयू प्रवक्ता

140

पटना लाइव डेस्क | तेजस्वी यादव मामले को लेकर महागठबंधन के बीच बढ़ती खींचतान के बीच जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने शायराना अंदाज में राजद पर निशाना साधा है. नीरज कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि, ‘वक्त आने पर बता देंगे ए आसमां क्या हमारे दिल में है’. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी यह स्पष्ट कर चुकी है कि सीबीआई ने एफआईआर दर्ज किया है और उसके मूल मुद्दे पर बिंदुवार जवाब देना लोकमत में जरुरी है. उन्होंने कहा कि करप्शन के खिलाफ लड़ाई हमारी परंपरा रही है. हवाला में आरोप लगने पर शरद यादव ने सदन से इस्तीफा दे दिया था जो एक रिकॉर्ड है. 2005 से हमारी यह कार्यप्रणाली रही है. जहां तक टाइम फ्रेम की बात है तो हमारी भाषा नहीं भाव समझिये.

दरअसल मंगलवार को नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू की हुई महत्वपूर्ण बैठक में नीतीश कुमार ने पार्टी नेताओं को ये साफ लहजों में कहा था कि भ्रष्टाचार को लेकर उनकी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है और वो इस मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति पर ही चलेंगे.  इसके बाद जेडीयू ने राजद से चार दिनों में सीबीआई के लगाए गए आरोपों पर विस्तार से जवाब देने को कहा था. जेडीयू ने कहा कि जिसके उपर आरोप लगाए गए हैं उन्हें कार्रवाई करनी चाहिए. जेडीयू की इस बात को राजद नेताओं ने सिरे से खारिज कर दिया और तेजस्वी के इस्तीफे से साफ इनकार कर दिया.

Comments are closed.