बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

‘शरद की राज्यसभा सदस्यता बचनी नामुमकिन’,आरसीपी सिंह का पलटवार,कहा-‘राष्ट्रीय परिषद की बैठक अवैध’

198

पटना Live डेस्क. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज चल रहे जेडीयू के बागी नेता शरद यादव ने एक बार फिर पार्टी पर दावा किया है…शरद यादव ने अपने दावे को मजबूत करने के सिलसिले में पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई है…शरद यादव के राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाने पर जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने पलटवार किया है..आरसीपी सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग ने शरद कैंप के दावे को दो बार खारिज किया… शरद यादव मुंह की खाने के बावजूद तीसरी बार चुनाव आयोग के सामने जाने की बात कर रहे हैं… शरद यादव चुनाव आयोग में कोई ठोस तथ्य नहीं रख पाए….
आरसीपी सिंह ने 8 अक्टूबर को शरद कैंप द्वारा बुलाई गई राष्ट्रीय परिषद की बैठक अवैध है… वो अपनी राज्यसभा सदस्यता बचाने के लिए चुनाव आयोग जा रहे हैं, लेकिन अब शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता बचनी नामुमकिन है… जलालत नहीं झेलना है तो शरद यादव खुद इस्तीफा दे दें.

गौरतलब है कि चुनाव आयोग और राज्यसभा सचिवालय से मिले झटकों के बावजूद शरद यादव हार मानने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं….

 

Comments are closed.