बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बाढ़ से घिरे बिहार में दिखा स्वतंत्रता दिवस का उल्लास,कमर भर पानी में फहराया तिरंगा

192

पटना Live डेस्क. देश आज आजादी की सत्तरवीं सालगिरह मना रहा है. भीषण बाढ़ के बाद भी बिहार में स्वतंत्रता दिवस को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह है. बाढ़ में डूबे इलाकों से भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आ रही हैं जहां देशभक्ति के आगे बाढ़, तबाही और जलजमाव शब्द फीके नजर आ रहे हैं. बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित बिहार के बगहा में जल सैलाब और तबाही के मंजर के बीच जश्न-ए-आजादी पर शान से तिरंगा फहराया गया.

पानी से डूबे अनुमंडलीय मैदान में एसडीएम धर्मेंद्र कुमार नाव से झंडा फहराने पहुंचे तो लोगों का भी उत्साह इस दौरान देखते ही बना. जिले के एसपी शंकर झा भी कमर भर पानी में घुस कर राष्ट्रीय पर्व और ध्वजारोहण के कार्यक्रम में पुलिस जवानों के साथ मौजूद रहे.

जवानों ने कमर भर पानी में घुस कर परेड किया और तिरंगे को सलामी दी. इलाके के अन्य सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में भी कुछ इसी तरह से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. बगहा का इलाका बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है.

Comments are closed.