बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

नवादा:बीजेपी में आपसी गुटबाजी चरम पर,जगह-जगह लगाए हिसुआ विधायक के खिलाफ पोस्टर

187

पटना Live डेस्क. नवादा जिले में इऩ दिनों हिसुआ से बीजेपी विधायक अनिल सिंह का पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. जगह-जगह चिपके पोस्टरों को पढ़कर आपको मामले का पूरा अंदाजा हो जाएगा लेकिन इस पोस्टर वार ने जिले की राजनीति को गरमा जरुर दिया है. जिनके खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं और जिनपर पोस्टर लगवाने का आरोप है वो आमने-सामने हैं. जिनके उपर पोस्टर लगवाने का आरोप है वो इस बात से साफ इऩकार कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उनका इस प्रकरण में कोई हाथ नहीं. पोस्टर के निवेदक में भाजपा जिला इकाई, नवादा का जिक्र है. पोस्टर में अनिल सिंह की तुलना जयचंद और मान सिंह से की गई है.

दरअसल राज्य में नई एनडीए सरकार के गठन के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि हिसुआ विधायक अनिल सिंह को मंत्री पद मिलेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अब इसमें कारण चाहे जो भी रहा हो. लेकिन इस बीच शनिवार को विधायक के खिलाफ पोस्टर वार शुरु हो गया. यह पोस्टर शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों पर चिपका मिला है. इस बात को लेकर अनिल सिंह के समर्थकों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है.

जगह-जगह पोस्टर से नाराज विधायक ने अब सीधे तौर पर इसके लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर निशाना साधा है और कहा है कि, अगर मैं गद्दार हूं तो मुझसे बड़े गद्दार मंत्री हैं. उन्होंने कहा कि 2015 के चुनाव में गद्दारी का आरोप लगाया जा रहा है, लेकिन उस चुनाव में उनके अलावा मंत्री का भी निर्णय था कि जो भाजपा का आदमी नहीं है उसे मदद नहीं किया जाएगा.

 

उन्होंने कहा कि इस पोस्टर में गिरिराज सिंह का नाम आना चाहिए था, लेकिन गिरिराज सिंह के सांसद प्रतिनिधि बिटटू शर्मा के जरिए मुझे अपमानित करने के लिए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि 2009 में भाजपा के नेताओं ने घर का बेटा, घर का नेता की बात तय हुई थी, लेकिन जब बाहरी व्यक्ति को टिकट दे दिया गया तब उनके समक्ष चुप रहने के सिवा कोई चारा नहीं बचा था. वहीं दूसरी तरफ, सांसद प्रतिनिधि  कहा कि उनका इस पोस्टर से कोई लेना देना नहीं है.

उधर केन्द्रीय लघु सूक्ष्म और मध्यम उद्योग राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस किसी ने यह पोस्टर लगाया है वह भाजपा का दुश्मन है. अनिल सिंह मेरे छोटे भाई के समान हैं. उनके साथ अच्छे संबंध रहे हैं. कुछ लोगों दोनों के बीच दूरियां पैदा करने के लिए ऐसा कदम उठाया है.

 

 

Comments are closed.