बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

विनाशकारी बाढ़ में हर तरफ से बढ़े मदद के हाथ,गुजरात और झारखंड ने दी राज्य को आर्थिक मदद,5-5 करोड़ के सौंपे चेक

142

पटना Live डेस्क. राज्य में आयी विनाशकारी बाढ़ के बाद अलग-अलग राज्यों की तरफ से बिहार को मदद लगातार जारी है…इसी सिलसिले में गुजरात और झारखंड सरकार ने बिहार को बाढ़ पीडितों के राहत के लिए आर्थिक मदद भेजी है..गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह आज पटना पहुंचे और सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के उपस्थिति में राज्य सरकार राहत कोष में पांच करोड़ का चेक दिया…इससे पहले गुजरात से पटना पहुंचे भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और उन्हें राहत कार्यों वाल चेक सौंपा…इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान गुजरात के शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार में बाढ़ आयी है और बाढ़ में मदद करना भारतीय संस्कृति है… पूर्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पैसे लौटाने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि समय परिवर्तनशील और बलवान होता है…

इससे पहले गुरूवार को ही झारखंड के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर बाढ राहत के लिए 5 करोड़ का चेक सौंपा… इस मौके पर सीपी सिंह ने कहा कि बिहार बड़ा भाई है और हम बड़े भाई की छोटी सी मदद करने पहुंचे हैं….

Comments are closed.