बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मालगाड़ी डिरेल होने से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित,कई ट्रेनों के रुट डायवर्ट

175

रंजन त्रिगुण/कैमूर

पटना Live डेस्क. गया-मुगलसराय रूट पर कैमूर जिले के करमनासा स्टेशन के पास मालगाड़ी के डिरेल हो जाने का बुरा असर रेल यातायात पर पड़ा है. हादसे के बाद इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों के मार्ग को छोटा और डायवर्ट कर दिया गया है. ट्रेनों के रूट को डायवर्ट करने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. राजगीर-बाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस को गया जंक्शन के आगे के लिए कैंसिल कर दिया गया है जिससे इस ट्रेन के यात्री खासे परेशान रहे.

गया स्टेशन पर गाड़ियों के रद्द होने के बाद भी काउंटर से यात्रियों को टिकट दे दिया गया. रेल परिचालन बाधित होने की वजह से डाउन लाईन की हावड़ा जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस, अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस, आनंद विहार-हल्दिया एक्प्रेसस, आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस एवं पुरूषोत्तम एक्सप्रेस को वाया पटना चालाया जा रहा है.

ये  गाड़ियां अब गया नहीं आयेंगी. अप लाईन की हावड़ा-दून एक्सप्रेस, हावड़ा-बम्बई मेल, हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस को गया से वाया पटना होकर चलाया जा रहा है.

Comments are closed.