बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

गया नगर निगम का चुनाव सुबह 7 बजे से शांतिपूर्ण व कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू

214

प्रदीप कुमार सिंह, संवाददाता, गया

पटना Live डेस्क। गया नगर निगम के नये पार्षदों खातिर मतदान की प्रक्रिया 7 बजे शुरू हो चुकी है। गर्मी के कारण मतदाताओं ने सुबह सबेरे ही बूथों का बड़ी संख्या में रुख किया है। बात अगर गया शहर की करे तो निम्नलिखित ब्यौरा इस प्रकार है।
कुल वार्ड- 53
कुल मतदान केंद्र-296
कुल प्रत्याशी- 492
महिला मतदाता- 1 लाख 53 हजार 75
पुरुष मतदाता- 1 लाख 70 हजार 170
जेंडर मतदाता-21

कुल मतदाता- 3 लाख 23 हजार 266

 

Comments are closed.