बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

समस्तीपुर: गेटमैन की लापरवाही के चलते गिरा रेल फाटक,डेढ़ दर्जन कांवरिए घायल

126

अफरोज आलम/समस्तीपुर

पटना Live डेस्क.  सावन की आखिरी सोमवारी उस समय कई शिवभक्तों के लिए आफत बन कर आई जब अपने इष्टदेव की आराधना के लिए जा रहे कांवरियों पर रेलवे गुमटी का फाटक गिर पड़ा. इस हादसे में डेढ़ दर्जन कांवरिए बुरी तरह घायल हो गए. समस्तीपुर के करीब एक स्थानीय स्टेशन की 33 नंबर गुमटी का फाटक गिरने से रविवार रात डेढ़ दर्जन कांवरिए जख्मी हो गए. इनमें छह की हालत गंभीर है. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य का अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये सभी कांवरिए बछवाड़ा थाने के झमटिया गांव से जल लेकर थानेश्वर स्थान आ रहे थे. इसी दौरान घटना के शिकार हो गए. इस घटना में कई महिलाओं को भी गंभीर चोटें आई हैं. किसी को सर पर तो किसी को कमर या हाथ में गंभीर चोट आई है. अस्पातल में उनका उपचार किया जा रहा है.

इधर, आज रक्षाबंधन और सावन की आखिरी सोमवारी पर बाबा के दर्शन के लिए कुछ ज्यादा ही भीड़ उमड़ रही है. ऐसे प्रशासन भी चौकसी दिखाते हुए तैनात है. अनहोनी से बचने के भरसक प्रयास हर शिवालयों के पास किये गए हैं.

Comments are closed.